Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान, संतान को मिलेगी हर मुश्किल राह में सफलता!

Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान, संतान को मिलेगी हर मुश्किल राह में सफलता!

Putrada Ekadashi Vrat 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना जाता है और प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत आते है। सवान माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को सावन पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह व्रत खास तौर पर संतान के लिए रखा जाता है। पांचांग के मुताबिक इस साल सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 16 अगस्त 2024 को रखा जाएगा और 17 अगस्त को इस व्रत का पारण होगा। ऐसी मान्यता है कि इस दिन उपवास के साथ दान-पुण्य जरूर करना चाहिए। जो व्यक्ति इस शुभ अवसर पर कुछ खास चीजों का दान करता हैं, उसपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।

बता दें कि पंचांग के मुताबिक, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इसका समापन 16 अगस्त को सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर होगा। उदय तिथि के मुताबिक 16 अगस्त को सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसके अलावा हल्दी को ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। हल्दी को समृद्धि का प्रतीक भी कहा जाता है। सावन पुत्रदा एकादशी के दिन हल्दी का दान करने से व्यक्ति को ग्रह दोषों से छुटकारा मिल जाता है।

इन चीजों से भी मिलता है फायदा

वहीं पुत्रदा एकादशी के दिन अन्न का दान करने से व्यक्ति  के जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है। सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा सावन पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी पौधे का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से धन लाभ होता है। जीवन में कभी भी अर्धिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

Leave a comment