
Satish Kaushik: दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के बात लगातारा कई खुलासे हो रहे है। उनकी मौत के सदमे से परिवार के लोग उबर नहीं पा रहे है। पिछले दिनों जब से सतीश कौशिक के दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने उनकी मौत का जिम्मेदार अपनी पति विकास मालू को बताया है, तब से सिनेमाजगत में सनसनी मच गई है। अब विकास की पत्नी से भी पूछताछ हो चुकी हैं और उन्होंने सारे जवाब लिखित में दिए हैं।
सान्वी ने पुलिस को सौंपे सबूत
विकास मालू की पत्नी ने दावा किया है कि सतीश कौशिक को उनके पति ने मारा है। सान्वी ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने सान्वी से कई घंटे तक पूछताछ की और तकरीबन 25 सवाल पूछे थे। जानकारी के मुताबिक सान्वी ने सभी सवालों के जवाब लिखित में पुलिस को दिए हैं। इस मामले में सान्वी का कहना है कि उन्होंने सील्ड लिफाफे में पुलिस को सारे सबूत सौंपे हैं।
विकास और सतीश के थे बिजनेस रिलेशन
वहीं इस मामले में सान्वी ने पुलिस से कहा है कि अगर पुलिस इस मामले में गंबीरता और सच्चाई से जांच करेगी तो उनके आरोप सही साबित होंगे। इस मामले में अनस और मुस्तफा नाम के दो शख्स के नाम भी समाने आए है। इस मामले में सान्वी के वकील का कहना है कि विकास और सतीश के बिजनेस रिलेशन थे,सान्वी के पास इस बात के सबूत भी है, जो कि उन्होंने पुलिस को सौंप दिए है।
आपको बता दें कि साउथ वेस्ट दिल्ली के फार्महाउस में सतीश कौशिक ने 8 मार्च को होली बड़े धूमधाम से मनाई, लेकिन रात के समय अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। वहीं अगली सुबह सतीश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं निधन के बाद दिल्ली पुलिस को इस मामले में जांच के आदेश मिले। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और सतीश के फार्महाउस पहुंची, जांच में उन्हें कुछ दवाइयां मिली थी।
Leave a comment