IAF Agniveervayu Recruitment: अग्निवीरवायु भर्ती 2025 का हुआ जारी नोटिफिकेशन, इस तारीख से शुरू होंगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

IAF Agniveervayu Recruitment: अग्निवीरवायु भर्ती 2025 का हुआ जारी नोटिफिकेशन, इस तारीख से शुरू होंगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

IAF Agniveervayu Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरवायु के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए IAF ने अग्निवीरवायु 2025भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 7जनवरी 2025से शुरू होगी। जिसकी आखिरी तारीख 27जनवरी 2025होगी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स IAF की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

कौन कर सकता है आवेदन?

साइंस स्ट्रीम के लिए अभ्यर्थी के पास गणित और भौतिकी के साथ 50फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थी 50फीसदी नबंरों के साथ अंग्रेजी में भी पास होना चाहिए। वहीं 50फीसदी नबंरों के इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

साइंस के अलावा भी किसी भी स्ट्रीम से 50फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास करने वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।  अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

IAF Agniveervayu के लिए कैसे कर सकेंगे आवेदन?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को पहले रजिस्टर करना होगा।
  4. इतना करने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन के लिए आगे बढ़ेंगे और आवेदन पत्र को भरेंगे।
  5. आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  6. आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पृष्ठ का एक प्रिंटआउट ले लें। 

कितनी देनी होगी आवेदन फीस?

रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को 550रुपए परीक्षा शुल्क और GST देना होगा। एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

क्या है चयन प्रक्रिया? 

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरण शामिल हैं। कैंडिडेट्स पहले चरण में पास होगा, केवल दूलरे पहले के लिए पात्र होंगे। वहीं, दूसरे चरण में पास होने वाले कैंडिडेट्स ही तीसरे चरण में शामिल होंगे। इसके अलावा अग्निवीरवायु पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के जरिए की जाएगी।

IAF Agniveervayu की जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है, तो नामांकन की तिथि तक उसकी अधिकतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।  

Leave a comment