
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: पुलिस विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल पद के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। बता दें, राजस्थान पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल के लिए 9617 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल, 2025 से शुरु हो जाएगी।
वहीं, आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 मई 2025 है। पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आइए इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में जानते है।
पुलिस कांस्टेबल के किस पद पर कितनी वैकेंसी?
राजस्थान पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल पद के लिए एक अधिसूचना जारी की है। बता दें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की यह भर्ती सामान्य कांस्टेबल, चालक, बैंड एंव पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर और चालक जैसे पदों के लिए कुल 9617 भर्तियां निकाली गई है।
कांस्टेबल सामान्य, चालक व बैंड - 8148
कांस्टेबल दूरसंचार ऑपरेटर व चालक - 1469
कांस्टेबल - 9617
पुलिस कांस्टेबल पद की शैक्षणिक योग्यता
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा में भी पाल होना जरूरी है। इसी के साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना में देख सकते है।
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आयु-सीमा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु-सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट भी दी जाएगी।
कैसे करें पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन?
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS - ₹600
SC/ST/बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) - ₹400
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट में पास होना होगा। इन्हीं टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Leave a comment