Rajasthan Police Constable Bharti: 12वीं पास वालों के लिए शानदार मौका, राजस्थान पुलिस ने निकाली 9617 पदों पर भर्ती

Rajasthan Police Constable Bharti: 12वीं पास वालों के लिए शानदार मौका, राजस्थान पुलिस ने निकाली 9617 पदों पर भर्ती

Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: पुलिस विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल पद के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। बता दें, राजस्थान पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल के लिए 9617 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल, 2025 से शुरु हो जाएगी।

वहीं, आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 मई 2025 है। पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आइए इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में जानते है।

पुलिस कांस्टेबल के किस पद पर कितनी वैकेंसी?

राजस्थान पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल पद के लिए एक अधिसूचना जारी की है। बता दें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की यह भर्ती सामान्य कांस्टेबल, चालक, बैंड एंव पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर और चालक जैसे पदों के लिए कुल 9617 भर्तियां निकाली गई है।  

कांस्टेबल सामान्य, चालक व बैंड - 8148

कांस्टेबल दूरसंचार ऑपरेटर व चालक - 1469

कांस्टेबल -  9617

पुलिस कांस्टेबल पद की शैक्षणिक योग्यता

पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा में भी पाल होना जरूरी है। इसी के साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना में देख सकते है। 

पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आयु-सीमा

राजस्थान पुलिस कांस्टेबस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु-सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट भी दी जाएगी।

कैसे करें पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन?

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबस भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद Recruitment सेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आखिर में आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। 

पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य/OBC/EWS - ₹600

SC/ST/बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) - ₹400

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट में पास होना होगा। इन्हीं टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  

Leave a comment