सरफराज खान ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को मुंबई और गोवा के बीच खेले गए मैच में सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। दोनों की इस आतिशी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने गोवा के सामने 444 रन ठोक डाले। सरफराज ने 56 गेंदों में शतक जड़ा और 157 रनों की पारी केवल 75 गेंदों में खेली। वहीं, मुशीर ने भी 60 रन बनाए. दोनों भाइयों ने 16 छक्के लगाए और 14 चौके जड़ दिए. गोवा के खिलाफ सरफराज ने 75 गेंद पर 157 रन की पारी खेली, 9 चौके और 14 छक्के लगाए. सरफराज की यह पारी 209.33 के स्ट्राइक रेट के साथ आई है। सरफराज ने अपनी 157 रन की पारी में 120 रन सिर्फ चौके और छक्के लगाए. सरफराज खान की हालिया फॉर्म शानदार रही है। सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। अबतक विजय हजारे ट्रॉफी के 4 मैच की 3 पारी में 1 फिफ्टी और 1 शतक आ चुका है।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया
इस चौथे राउंड के मुकाबले में सरफराज़ ने अपना शतक सिर्फ 56 गेंदों में पूरा किया, जो कि विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से सबसे तेज़ लिस्ट-A सेंचुरी बन गई। सरफराज़ खान ने इस पारी से रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने हाल ही में सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक जड़ा था. रोहित ने उसी मैच में 94 गेंदों में 155 रन बनाए थे।
टीम इंडिया में फिर शामिल होने की आस
रेड-बॉल क्रिकेट में सरफराज़ खान की काबिलियत किसी से छिपी नहीं है अब, फिटनेस में जबरदस्त बदलाव के बाद सरफराज़ तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल किया। सरफराज उम्मीद कर रहे होंगे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए जब टीम का ऐलान होगा, तो उनकी इस पारी को ध्यान में रखा जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें चुना जाता है या नहीं।
Leave a comment