
नई दिल्ली: डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बुर्जुग से लेकर छोटे बच्चों तक हर कोई सपना का फैन है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जिसको लेकर अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसे ही सपना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों के दिलों में तहलका मचाए हुई है।
सपना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपने पति से बहुत प्यार करती है ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि उनके हाथ पर पति के नाम का टैटू जाहिर कर रहा है। जिससे पता चल रहा है कि वह अपने पति से कितना प्यार करती है। वहीं सपना अपनी इंस्टाग्राम पर अक्सर ही वीर साहू के साथ फोटोज और वीडियोज डालती रहती है। बता दें कि हाल ही वीर का गाना “Heartthrob” रिलीज हुआ था जिसके मिलियनस व्यूज हो चुके है। इसी गानों पर डांस की वीडियो को सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी डाली है और अब सपना ने अपने पति के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसको अभी तक 37 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके है और 357 कमेंट आ चुके है।
दरअसल वीडियो में छत पर वीर साहू अकेले खड़े नजर आ रहे है। कुछ की सेकंड के बाद सपना की एंट्री होती है और वीडियों में दोनों Heartthrob गाने पर रोमांस करते नजर आ रहे है। वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा-‘दिल की धड़कन’। वहीं सपना के इसी कैप्शन के साथ वीडियो को वीर साहू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें सपना के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियनस से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।
Leave a comment