इस गाने की वजह से सपना चौधरी को देश में मिली एक अलग पहचान

इस गाने की वजह से सपना चौधरी को देश में मिली एक अलग पहचान

नई दिल्ली:  अक्सर अपने गानों और डांसर को लेकर चर्चा में बनी रहती सपना चौधरी को कौन नहीं जानता है। अपने डांसर और गानों से सबका दिल जीतने वाली सपना किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। सपना के हर गाना लाखों-करोड़ व्यूज बटौरता है। लेकिन क्या आपको सपना के उस गाने का पता है जिससे नाम के साथ-साथ पहचान और पैसा सब कुछ मिला था। दरअसल सपना ने स्टेज से डांस की  शुरू किया थी, तब वह रागिनी में डांस किया करती थी, लेकिन कुछ सालों के बाद सपना का एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें वही हरियाणवी गाना ‘ढाई लीटर दूध’ पर गजब के ठुमके लगाती दिखाई दीं। लोगों को ये गाना इतना पसंद आया कि लोग इसे गुनगुनाने लगे और कुछ ही दिनों में इस गाने के साथ सपना भी हिट हो गईं। हालांकि इस गाने में सपना का लुक मौजूदा वक्त से काफी अलग है। ये उनके करियर के शुरूआती साल थे।

सपना के स्टेज शो हिट होते हैं। सपना की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकरार रहती है. यहीं वजह है कि आज सपना चौधरी के जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं, वो तुरंत ही हिट हो जाते हैं। सपना चौधरी ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया।

इसके बाद सपना ने गानों में काम करना शुरू किया जो जबरदस्त हिट हो गईं। इसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने ठुमको से लोगों की दिल जीत लिया। आज सपना की हिट लिस्ट लंबी है, जिसको लोग काफी पसंद करते हैं और सुनने के बाद लोग डांस करने से खुद को रोक नहीं पाते।

Leave a comment