
नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी बात को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। इसी के साथ एक बार फिर सपना चर्चा का विषय बन गई है। वैसे भी आज के वक्त में सपना चौधरी कामयाबी का दूसरा पर्याय बन चुकी है। बीते कुछ सालों में सपना ने जो कामयाबी हासिल की है, उसके बारे में जितना लिखें वो कम है। वहीं जहां एक तरफ सपना का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है।वहीं दूसरी ओर सपना चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि इस बार सपना ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो खुद तो भावुक होती दिख ही रही है, उन्हें ऐसे देखकर फैंस भी उदास हो गए है। पापा की याद में सपना की आंखे नम है। वीडियो में वो टकटकी लगाए पापा की फोटो को निहार रही है। उन्हें मिस कर रही हैं और बैकग्राउंड में फिल्म जुदाई का गाना बज रहा है-. 'तू मेरी। तू मेरी धड़कन... जुदाई जुदाई कभी आए ना जुदाई।' वहीं इस वीडियो को पोस्ट कर सपना ने कैप्शन ने लिखा था कि 'मैं कभी आपको अपनी आंखों से देख नहीं सकती, अपने हाथों से छू नहीं सकती। लेकिन मैं आपको हमेशा अपने दिल में महसूस करती रहूंगी।' सपना के पापा निधन तभी हो गया था जब वो 14 साल की थीं। बताया जाता है कि उनका देहांत लंबी बीमारी के कारण हुआ था। सपना बहुत छोटी थीं, अपने पापा के जाने के बाद से ही घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी. इस के बाद से ही उन्होंने डांस शोज करना शुरू किया था।
वहीं लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर डांसर सपना चौधरी और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय कर दिए है। जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत आरोप तय किए है। वहीं सुनवाई के समय सपना चौधरी और अन्य आरोपी कोर्ट में मौजूद थे। इसके अलावा कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर को तय की है। बता दें कि सपना चौधरी के अलावा अन्य सह-आरोपी जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय भी मौजूद के खिलाफ भी आरोप तय किए गए हैं।
Leave a comment