Sapna Choudhary Most Viewed Song: इंटरनेट पर छाया सपना चौधरी का सुपरहिट गाना, गाने ने मचाई धूम

Sapna Choudhary Most Viewed Song:  इंटरनेट पर छाया सपना चौधरी का सुपरहिट गाना, गाने ने मचाई धूम

नई दिल्ली:मशहूर हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरीके डांस के चर्चे हरियाणा से लेकर पूरे देश में हैं,क्या आपको पता है सपना चौधरी का एक गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर खूब सर्च किया जा रहा है. सपना चौधरी के फैंस उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. सपना के इस गाने का नाम 'लाड पिया के'इस गाने की लोकप्रियता इतनी है कि यू-ट्यूब पर इस गाने को 340 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने यूं तो यू-ट्यूब पर धूम मचाते हैं, और व्यूज के मामले में कई बॉलीबुड गानों को पीछे कर दिया है. इनमें से एक ये 'लाड पिया के'  गाना भी है, जो यू-ट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. सपना चौधरी का ये गाना 'लाड पिया के' को यू-ट्यूब पर 34 करोड़ 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

आपको बता दें कि इस गाने में हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी के साथ परदीप बूरा हैं. इस गाने को राजू पंजाबी और सुशीला ठाखर ने गाया है, और इसे बिंदर दानोदा ने लिखा है. गाने के लिए म्यूजिक वीआर ब्रदर्स ने दिया हैं. इससे पहले भी सपना चौधरी के गाने ‘अंख्या का यो काजल’ को भी 300 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गौरतलब है कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 में एंट्री के बाद और ज्यादा फेमस हो गईं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री ली. सपना चौधरी के फैंस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आपको बता दें कि सपना चौधरी का बेबाक अंदाज डांस के लिए अपने फैन्स के बीच काफी फेमस हैं.

Leave a comment