
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में जल्द ही 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले है। लेकिन अभी तक पार्टी सीट शेयरिंग के मुद्दे से ही जूझ रही है। बुधवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सीट शेयरिंग में देरी पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है। संजय के बयान से INDIA ब्लॉक (MVA) में सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरों को मिला है।
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजकल बहुत बिजी है, बहुत ही ज्यादा व्यस्त है। कांग्रेस नेता इतने व्यस्त हैं कि 10-10 दिन तक समय नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए तारीख पे तारीख देते जा रहे हैं। वो लोग व्यस्त हैं फिर भी हमने उनको बुलाया है कि अब ये मामला सुलझना चाहिए और अगले तीन दिन हम लोग बैठकर बात करेंगे।
सीट शेयरिंग पर तीन दिन तक होगी बातचीत
उनके अनुसार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) समेत अन्य सहयोगी दलों के साथ मुंबई में बैठक होगी। जिसमें सीट बंटवारे से जुड़े मुद्दों को सुलझाया जाएगा। तीनों दलों के नेता बुधवार से शुक्रवार यानी तीन दिनों तक सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है इसलिए क्षेत्रवार चर्चा करने की जरूरत है।
जीत की संभावना पर होगा फैसला
दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 13 सीटें जीती हैं। इसके साथ कई सीटों पर कांग्रेस के प्रभाव का सहयोगी दलों को सीधा लाभ पहुंचा है, जिसके बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा है। इसी कारण कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है। हालांकि, MVA नेताओं का कहना है कि सीट बंटवारे का फैसला जीत की संभावना के आधार पर तय होगा।
Leave a comment