Sandeep Lather Suicide Case: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, संदीप की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

Sandeep Lather Suicide Case: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, संदीप की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

Sandeep Lather Suicide Case: चंडीगढ़ में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अक्टूबर में आत्महत्या करने वाले हरियाणा पुलिस के ASI संदीप कुमार लाठर की पत्नी संतोष कुमारी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह फैसला कैबिनेट की मंजूरी के बाद लिया गया है। संतोष कुमारी को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कैंपस स्कूल में नियुक्त किया जाएगा।

किस पद पर मिलेगी नौकरी

सीएम ने कहा कि उन्हें PGT मैथमैटिक्स, ग्रुप B पद पर नौकरी मिलेगी। संदीप कुमार लाठर रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे और उन्होंने 14 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड नोट में उसी जिले में तैनात रहे दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। पूरन कुमार की भी 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मृत्यु हुई थी।

संदीप की पत्नी ने सरकार से मांगी थी मदद

बता दें कि संदीप लाठर की मौत के बाद उनकी पत्नी संतोष कुमारी ने कहा था कि उनके पति बहुत बहादुर थे और वे कभी खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकते। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से अनुरोध किया था कि उनके पति की मौत की गंभीरता से जांच की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उन्हें किसी और तरह की मदद की जरूरत नहीं है। इस निर्णय से संदीप लाठर की पत्नी को न्याय और आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, वहीं सरकार ने महिला सशक्तिकरण और बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है।

राज्य की महिलाओं के लिए लिया गया ये फैसला

कैबिनेट बैठक में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को विस्तार देने का भी फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत एक लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए की सहायता दी जा रही है। अब इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा जिनके बच्चे कक्षा 10-12 में 80 प्रतिशत अंक हासिल करेंगे।

कौन सी महिलाएं होंगी योग्य

सीएम ने कहा कि अब तक एक लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, जबकि लगभग आठ लाख महिलाएं पहले से इसका लाभ उठा रही हैं। उन्होंने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना 23 से 60 वर्ष की शादीशुदा और अविवाहित महिलाओं के लिए है। इसके साथ ही सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती से आगे बढ़ा रही है। 

Leave a comment