Maharashtra Car Accident: मुंबई नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 4 घायल

Maharashtra Car Accident: मुंबई नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 4 घायल

Samruddhi Expressway Accident: मुंबई नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो कारें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ था, जब नागपुर से मुंबई आ रही इर्टिका कार को डीजल भरकर गलत साइड से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे यात्री सड़क किनारे जाकर गिर गए। वहीं इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनके शव हाईवे पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। हादसे की खबर मिलते ही समृद्धि हाईवे पुलिस और जालना पुलिस मौके पर पहुंची। कारों को हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया था।

दिल्ली में भी हुआ हादसा

दिल्ली में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत के गड़्ढ़े में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव बरामद किया गया है। वहीं दो मजदूरों की तलाश अब भी जारी है। एनडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला है। पुलिस के द्वारा ये बचाव अभियान पूरी रात चला है और अब भी जारी है।

कर्नाटक में भी हुआ था हादसा

गौरतलब है कि कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के ट्रक से एक वैन के कथित तौर पर टकरा जाने से उसमें सवार दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए थे। इस हादसे में मारे बच्चे चार और छह साल के थे। हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये राशि देने की घोषण की है।

Leave a comment