Chandigarh News: चंडीगढ़ के 5 स्कूलों को मिली बम से उडाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Chandigarh News: चंडीगढ़ के 5 स्कूलों को मिली बम से उडाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Chandigarh News: चंडीगढ़ के 5 स्कूलों को मिली बम से उड़ने की धमकी दी गई। ई - मेल के जरिए धमकी दी गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। धमकी के बाद सभी स्कूलों में बच्चों के अपने-अपने घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंच चुके हैं। चंडीगढ़ पुलिस की SSP और सुरक्षा एजेंसियों के जवान मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड की मदद से हर कक्षा, परिसर और आसपास के इलाकों की जांच की गई। शुरुआती जांच में किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है।  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इसकी जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

इन पांच स्कूलों को मिली बम की धमकी

ई-मेल के जरिए सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-45 का सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-35 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-19 का मॉडल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

चंडीगढ़ पुलिस ने धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने की जांच में जुट गई है। चंडीगढ़ की साइबर टीम ई-मेल के स्रोत और तकनीकी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। इसके साथ ही जिन पांच स्कूलों को धमकी भरा मेल गया था, उसके अलावा भी एक कई स्कूलों की खली करा कर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

Leave a comment