'24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को...' बिहार के डिप्टी सीएम को मिली हत्या की धमकी

'24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को...' बिहार के डिप्टी सीएम को मिली हत्या की धमकी

Death Threat To Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई है। बता दें कि सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि 24 घंटे के अंदर सम्राट को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं। 

सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी से जुड़ा संदेश मिलने के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बिहार में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं ने जोर पकड़ा है। जिसने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। ताजा मामला उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध

विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने हाल में दावा किया कि बीते सात दिनों में बिहार में 97 हत्याएं हुई हैं। जबकि पुलिस ने इस आंकड़े को खारिज करते हुए 20 जुलाई से केवल 40 हत्याओं की बात कही। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि बिहार में एक हफ्ते में 97मर्डर, सीएम और दो-दो डिप्टी सीएम के रहते अपराधी बेलगाम! समस्तीपुर में कैदी की हत्या, सारण और मुजफ्फरपुर में कारोबारियों की हत्या, बेगूसराय में व्यवसायी की हत्या, समस्तीपुर में सरपंच की हत्या, आईटीबीपी जवान की हत्या, गया में बुजुर्ग का अपहरण और हत्या हुई। तेजस्वी ने आगे कहा कि पटना में महिला की गोली मारकर हत्या, दो भाइयों पर गोलीबारी, जिसमें एक की मौत।

चुनाव से पहले बढ़ी चिंता

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। दूसरी तरफ अपराध की घटनाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में बढ़ते क्राइम के मामलों को लेकर विपक्ष, सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। देखने वाली बात ये है कि क्या सरकार, अपराधियों पर नकेल कस पाती है या नहीं।

Leave a comment