
गुरदासपुर: जिसके मन में कुछ करने का जज़्बा होता है वह मुशिकलों को सहन करके भी उस मंजिल को हासिल कर लेता है जो उसने सोचा होता है। ऐसा ही जज़्बा पंजाब के गुरदासपुर शहर के इस अमृतधारी गुरसिख जोड़े में देखने को मिला जिन्होंने बड़ी ही मुश्किलें सहन करते हुए अपना एक कारोबार 10हज़ार रुपए ब्याज पर ले कर शुरू किया और आज लाखों में इस कारोबार को बिखेर दिया।
जानकारी देते अमृतधारी जोड़े ने बताया कि 2013 में 10 हज़ार रुपए उधार ले कर अचार का कारोबार शुरू किया था और अब विदेश की धरती पर हमारे अचार की चर्चा हो रही है। हम विदेशों में 4 हजार से अधिक आर्डर भेजने वाले हैं हमारे पास जो अलग अलग देशों आर्डर आते है। वाहेगुरू कि कृपा से हमारे गांव का नाम विदेशों की धरती पर चमक रहा है।
आपको बता दें अमृतधारी जोड़े के आचार के चर्चा भारत के साथ-साथ विदेश है। इन का अचारों को हर विदेशों में भेजा जा रहा है। 75 किस्म का अचार इस अमृतधारी जोड़े की तरफ से तैयार किया जा रहा है जिस में बकरे,मुर्ग़े,मछली और हल्दी का अचार एक अहम माना गया है।
Leave a comment