
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो पर किसी का भाई किसी की जान की स्टार कास्ट के साथ पहुंचे। इस दौरान सलमान ने खुलकर शहनाज गिल को नसीहत दी कि सिध्दार्थ शुक्ला के निधन के बाद अब उन्हें मूव ऑन कर लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सिडनाज फैंस को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं अब सोशल मीडिया पर सलमान खान को यूजर्स के द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है।
इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है?- सलमान
इसके आगे सलमान खान ने कहा कि- ये जो ‘सिडनाज’ करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा, तो क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है? इसको भी अपना घर बसाना है। बच्चे करने हैं। ये तुम लोग क्या सिडनाज लगा रखे हो।’ये जितने लोग भी सिडनाज करते हैं, अगर उनमें से किसी को इसने चुन लिया तो वह कहेंगे कि हां ठीक है। बकवास बातें हैं ये, किसी की नहीं सुनना. अपनी दिल की सुनो. जिंदगी में मूव ऑन करो।
सलमान खान पर भड़के सिडनाज के फैंस
वहीं सलमान खान की ये नसीहत शहनाज गिल के तो पल्ले पड़ गई लेकिन उनसे फैंस काफी खफा हो गए है। सोशल मीडियो पर सलमान को खूब खरी-खोटी सुनाया जा रही है। एक यूजर ने उनके इस स्टेटमेंट का मजाक उड़ाते हुए कहा कि एस के ने डायलॉग बोल दिया। बहुत अच्छा, क्या डायलॉग पढ़े हो, मुझे बीबी के वीकेंड का वार की याद आ गई है। इसके साथ ही इस फिल्म में बहुत सारी मारधाड़, कॉमेडी है, यह रियल में एक फैमिली ड्रामा है। सलमान सर के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस काफी शानदार रहा। किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान-पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटश, जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह लीड रोल में हैं।
Leave a comment