
नई दिल्ली:सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है. बिग बॉस 14 शो शुरू होने से पहले ही गौहर खान लाइमलाइट में बनी हुई थी. वहीं आपको बता दें की बिग बॉस 14 में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने धमाकेदार एंट्री मारी. गौहर खान ने ग्रैंड प्रीमियर में वाइट एंड गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लुक में नज़र आई. बिग बॉस में मिली कामयाबी को गौहर खान अपना लकी चार्म मानती हैं. और वह इसलिए बिग बॉस से जुड़ी रहती हैं.
बता दें की शो के दौरान काफी सवाल जवाब भी हुए भाईजान सलमान खान ने सबके साथ मजाक किया. वहीं हिना खान से सिद्धार्थ और गौहर को लेकर सवाल किए गए. इस दौरान हिना से पूछा गया कि दोनों में से किसने शो में पर्सनल रिलेशन अच्छे से हैंडल किया? इस पर हिना खानने गौहर का नाम लिया के किस तरह गौहर ने शो में दोस्ती निभाई थी.
आपको बता दें की गौहर खान ने कुशाल टंडन के लिए बिग बॉस शो छोड़ दिया था. इसके बाद शो के होस्ट सलमान खान ने, गौहर के साथ मजाक करते हुए कहते हैं, 'घर के बाहर भी इन्होंने रिश्ता निभाया है.' वहीं सलमान की बात सुनकर गौहर हंसने लग जाती हैं.
बिग बॉस 14 में रूबिना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, निशांत सिंह मलकानी, राहुल वैद्य, शार्दूल पंडित, शहजाद देओल, निक्की तम्बोली, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू, पवित्रा पुनिया और राधे मां नजर आएंगे. इस बार शो में बदलाव भी हुए है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ध्यान रखा गया है.
Leave a comment