
नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि ये धमकी एक लेटर के रूप में मिली है। दरअसल सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला। जिसमें लिखा था कि मूसेवाला के जैसे ही हाल करेंगें। वहीं अब लॉरेंस की एक वीडिया काफी वायरल हो रही है जिसमें वह सलमान खान को मारने की बात बोल रहा है।
दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 2018 में किसी दूसरे केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुई जब उनसे पूछा गया कि इतनी पुलिस वाले आपकी सुरक्षा के लिए है ऐसा क्या किया है आप ने तो इस पर लॉरेंस ने जवाब दिया कि अभी तो मैंने कुछ नहीं किसी लेकिन जब करेंगे सबको पता चल जाएंगा। इसके आगे लॉरेंस कहता है कि सलमान खान का करेंगे। यहीं जोधपूर में करेंगे।
सलमान खान के क्यों पीछे पड़ा है लॉरेंस
ऐसा माना जाता है कि जिस दिन सलमान खान पर काले हिरण मारने का आरोप लगा, उसी दिन से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ गया था। जिसके बाद 2018में उसने सलमान को धमकी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है और इस समाज में काले हिरण को पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा होती है। इसलिए माना जाता है कि वह सलमान खान से खफा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेड्डी की शूटिंग के दौरान सलमान को मारने का प्लान था लेकिन वह फेल रहा।
Leave a comment