
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि ये धमकी एक लेटर से मिला है। दरअसल सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला। जिसमें लिखा था कि मूसेवाला के जैसे ही हाल करेंगें।
आपको बता दें कि सलमान खान के पिता जब सुबह जॉगिंग के लिए गए तो वह बेंच पर बैठे तो उन्हें एक एक लेटर मिला जिसमें सलमान खान को जान से मारने की बात लिखी हुई थी। इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला जैसे ही कर देंगे। हालांकि सलमान खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। और बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लग गई है।
सलमान खान को क्यों मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?
ऐसा माना जाता है कि जिस दिन सलमान खान पर काले हिरण मारने का आरोप लगा, उसी दिन से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ गया था। जिसके बाद 2018में उसने सलमान को धमकी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है और इस समाज में काले हिरण को पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा होती है। इसलिए माना जाता है कि वह सलमान खान से खफा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेड्डी की शूटिंग के दौरान सलमान को मारने का प्लान था लेकिन वह फेल रहा।
सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या
29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर एक साथ कई लोगों ने हमला कर करीब 25-30 गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में ही उनकी जान चली गई थी। सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है। इसी बीच सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं।
Leave a comment