कपिल शर्मा शो में धमाल मचाते नजर आए सलमान खान, फैंस ने जमकर एक्टर पर लुटाया प्यार

कपिल शर्मा शो में धमाल मचाते नजर आए सलमान खान, फैंस ने जमकर एक्टर पर लुटाया प्यार

इन दिनों सलमान खान सहित पूरी स्टार कास्ट आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में बिजी हो गए है। वहीं हाल ही में इस फिल्म के पूरे स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो पर पहुंची थी, जहां सभी ने चार चांद लगा दिए। इसके अलावा सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े,राघव जुयाल,स्ध्दार्थ निगम, जस्सी गिल,शहनाज गिल और पलक तिवारी मौजूद थे।

सलमान खान ने द कपिल शर्मा शो पर रिक्रिएट किया ये डांस

बता दें कि द कपिल शर्मा शो पर सलमान खान सहित सभी लोगों ने जमकर मस्ती की है। वहीं इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कपिल, सलमान और सुखबीर को जीने के है चार दिन और सौदा खरा खरा के गाने पर एंजॉय करते देखा जा सकता है। इस दौरान सलमान ने अपना मशहूर टॉवल डांस भी रीक्रिएट किया और वहां मौजूद ऑडियंस ने जब एक्टर को चियर किया तो वे और ज्यादा जोश में आ गए। इस दौरान उन्होंने 1998 की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से "ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की" गाया। वहीं शहनाज़, राघव और जस्सी को गानों पर थिरकते देखा गया और उन्होंने बैकग्राउंड में डांस परफॉर्मेंस भी दी।

कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म

वही एस्सेल को 21 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा इस फिल्म में शहनाज गिल के साथ बॉलीवुड के दमदार कलाकार सलमान खान, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि भाईजान की इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।

Leave a comment