
KKBKKJ Song Out: बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का एक नया गाना रीलीज कर दिया गया है। जहां एक तरफ मजेदार बात ये है कि इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है। वहीं दूसरी तरफ इस गाने के जरिए सलमान खान और पूजा हेगड़े की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
सलमान ने गाने का सिग्नेचर स्टेप करने का दिया चैलेंज
बता दे कि सलमान खान ने खूद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि एक्टर का ये सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा एक्टर ने गाने का लिंक भी शेयर किया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने लोगों को गाने का सिग्नेचर स्टेप करने का भी चैलेंज दिया है। वहीं ट्विटर पर पोस्ट जारी करते हुए एक्टर ने लिखा है कि वो जो फॉलिंग वाला स्टेप है जिसमें कोई स्टेप नहीं है वो करके दिखा दो। लव का तो पता नहीं फॉलिंग इज श्योर।
पूजा हेगड़े के लिए अपनी फीलिंग्स साझा करते दिखे सलमान खान
वहीं किसी का भाई किसी की जान की नये सॉन्ग जी रहे थे हम में सलमान खान ब्लश करते हुए पूजा हेगड़े के लिए अपनी फीलिंग्स साझा करते हुए दिख रहे है। वहीं गाने में सिद्धार्थ निगम,राघव जुयाल और जस्सी गिल भी नजर आ रहे है। इस गाने को लोगों के द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है। लोगो इस गाने पर अपनी प्रतिक्रीया दे रहे है।
Leave a comment