
Salman Khan On Shehnaaz Gill Fans: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है। ऐसे में एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे है। इस बीच अभिनेता की एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें वो शहनाज गिल के फैंस को वॉर्निंगदेते हुए दिख रहे है।
दरअसल सलमान खान किसी का भाई किसी की जान फिल्म का प्रमोश करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इसके साथ ही इस शो में सलमान खान के अलावा सिध्दार्थ, पूजा हेगड़े,राघव जुआल सहित पूरी टीम ने शिरकत की थी। जहां एक तरफ शो पर सलमान खान ने जमकर मस्ती की है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर ने टीम के सभी मेंमबर्स का इंट्रोडक्शन करवाया था। इस दौरान शहनाज की बारी आई तो उन्होंने कहा कि इसके फैंस तो इसे मूवऑन नहीं करने दे रहे है। सोशल मीडिया पर रोज सिध्दार्थ शुक्ला को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर देते है और शहनाज को परेशान होती है।
इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है?- सलमान
इसके आगे सलमान खान ने कहा कि- ये जो ‘सिडनाज’ करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा, तो क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है? इसको भी अपना घर बसाना है। बच्चे करने हैं। ये तुम लोग क्या सिडनाज लगा रखे हो।’
प्यार तो मैं करवा लूंगी- शहनाज
इस पर शहनाज जवाब देती है कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में प्यार करने के लिए, मूव ऑन करने के लिए। वहीं, उनके इस बयान पर कपिल मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मिल जाए जो तुमसे प्यार करे, तो शहनाज तपाक से बोलती है कि “प्यार तो मैं करवा लूंगी”।
Leave a comment