सलमान खान ने उड़ाया एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मजाक बोले ‘’जैसा बाप वैसी बेटी’’

सलमान खान ने उड़ाया एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मजाक बोले ‘’जैसा बाप वैसी बेटी’’

नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या ने अपने दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है उन्होंने आपने काम से काफी नाम कमाया है , लोग अनन्या की एक झलक के लिए दिवाने रहते है ।

हाल ही , में बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक साथ IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आए। मीडिया से बातचीत के दौरान, सलमान ने अनन्या को लेकर एक जोक मारा और कहा कि अनन्या एकदम अपने पिता चंकी पांडे की जैसी हैं। उन्हें हर चीज़ फ्री में चाहिए। क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते है-

आपको बता दें, कि,एक इंवेंट के दौरान शो के होस्ट मनीष पॉल ने सलमान से कहा की वह अनन्या को एक टिप देदे। इस पर सलमान मज़ाक में कहते है की अनन्या नेक्सा कार के मालिक से फ्री में कार ले लो। इस मज़ाक की बात को अनन्या सच समझ बैठी और नैक्सा कार के मालिक से सबके सामने कार मांगने के बाद कहा की मुझे फ्री की चीज़े बुहत पसंद है। इस पर दबंग खान यानी सलमान कहते है कि, चंकी की बेटी है पूरी बाप पर गई है।

इसके साथ ही, सलमान खान और अनन्या पांडे का यह वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सलमान खान रितेश देशमुख के साथ अपकमिंग IIFA अवार्ड्स की होस्ट करेंगे। अनन्या की बात करें तो, वह फिल्म 'गहराइयां' में नज़र आई थी।

 

Leave a comment