
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि उनके चाहने वाले उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है। फिलहाल लंबे समय से सलमान किसी का भाई किसी की जान फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इसके साथ ही एक्टर के फैंस के लिए इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इसके ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सलमान खान ने की है।
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
बता दें, जनवरी में इस फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसके बाद फिल्म के कई गाने भी जारी किए जा चुके हैं। वहीं अब सलमान ने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनकी इस फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाला है।सलमान ने जो मोशन पोस्टर शेयर किया है, उसमें वो हाथ में चाकू लिए और अपना लकी ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करते हुए बेहद ही हैंडसम लुक में दिख रहे हैं। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक्शन शुरु करते हैं, किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को।”
किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं। फिल्म में सलमान खान के प्रोडक्शन के सभी हॉलमार्क हैं: एक्शन, फैमिली ड्रामा और रोमांस। इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का जी स्टूडियोज में 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर ग्लोबल प्रीमियर होने वाला है।
Leave a comment