Bathukamma Song: साउथ की संस्कृति में रंगे सलमान खान, एक्टर का नया लुक देख चौंके फैंस

Bathukamma Song: साउथ की संस्कृति में रंगे सलमान खान, एक्टर का नया लुक देख चौंके फैंस

Delhi: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफि सुर्खियों में चल रहे है। जहां एक तरफ इन फिल्म को ज्लद सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक इस फिल्म के नए गानों को रिलीज किया गया है। इस ही बीच इस फिल्म का नया गाया सामने आया है, जिसके बाद फैंस में इस सिनेमा को लेकर और भी क्रेज बढ़ गया है। इसके साथ ही इस नए गाने में सलमान खान का लुक चर्चा का विषय बन गया है।

साउथ इंडियन लुक में नजर आए भाईजान

बता दें कि किसी का भाई किसी की जान फिल्म के इस नए गान का नाम बथुकम्मा है, जिसमें भाईजान साउथ इंडियन लुक में दिख रहे है। इसके अलावा उनके साथ शहनाज गिल,पलक तिवारी,राघव जुयाल,सिध्दार्थ निगम भी दिख रहे हैं। सभी ने साउथ इंडियन आउटफिट्स कैरी किया है. इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही बथुकम्मा तेलंगना का एक फेस्टिवल है, जिसमें महिलाएं फूलों से देवी सती की पूजा करती है। इसके अलावा इस गाने के माध्य में इस फेस्टिवल के महत्व को दिखाया गया है।  वहीं इस गाने को संतोष वेंकी, Aira Udupi, Harini Ivaturi, Suchetha Basrur और Vijayalaxmi Mettinahole ने मिलकर गाया है। रवि बसरूर ने गाने को कंपोज किया है. इसके लिरिक्स Kinnal Raj और Harini Ivaturi ने लिखे हैं।

वही इस फिल्म को फरहाद समाजी के डायरेक्शन में फिल्माया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में सलमान खान के बाद पूजा हेगडे, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, राघव जुयाल, वेंकटेश ऑल जगतपति बाबू नजर आने वाले हैं।इसके साथ ही सलमान खान पिछली बार साल 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। इस फिल्म ने भी अपना काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।

Leave a comment