गैंगस्टर से मिली धमकी के बाद सलमान खान का दिखा बेखौफ अंदाज, फैंस भी हुए हैरान

गैंगस्टर से मिली धमकी के बाद सलमान खान का दिखा बेखौफ अंदाज, फैंस भी हुए हैरान

Salman Khan: गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में जेल एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जहां एक तरफ पहले पार्क में सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर मिला था। वहीं दूसरी तरफ इस बार एक्टर को ईमेल के जरिए धमकाया गया है। इसके साथ ही सलमान को लगातार मिल रही धमकी से उनकी फैमिली के अलावा फ्रेंड्स और फैंस की भी टेंशन बढ़ गई है। लेकिन सलमान खान ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे लोग हैरान हो गए है।

धमकियों से सलमान खान पर नहीं पड़ा असर

बता दें कि परिवार के एक करीबी ने इस बात का खुलासा किया है कि सलमान धमकी को सबसे ज्यादा लापरवाही से ले रहे है या हो सकता है कि वह लापरवाही बरत रहे है। इसके अलावा इस परिवार की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस फैमिली का कोई भी सदस्य अपने परेशानी को चेहरे पर नहीं दिखाता है। वहीं बाहर से सलीम साहब कापी शांत दिखाई देते है लेकिन ये बात पूरे परिवार को पता है कि वो सलमान खान को लेकर कितना परेशान है।

कड़ी सुरक्षा के खिलाफ थे सलमान खान

वहीं एक्टर अपनी कड़ी सुरक्षा को लेकर भी इसके खिलाफ थे। क्योंकि सलमान को लगता है कि वह जितना ज्यादा इन बातों पर और सुरक्षा पर ध्यान देंगे, उतना ही अटेंशन सिकार को लगेगा कि वो जो भी चाह रहा था वो हो गया है। इसके अलावा सलमान ने ये भी कहा है कि जो जब होगा तब होगा। हालांकि परिवार के दबाव की वजह से उन्होंने अपनी ईद रिलीज किसी का भाई किसी की जान के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को छोड़कर सभी आउटिंग में कटौती की है।

Leave a comment