
Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सुपरस्टार सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से भाईजान को धमकी मिली है। एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर कहा है कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा।
बता दें कि इससे पहले ईमेल के जरिए एक्टर को धमकी दी गई थी। इस ईमेल में लिखा हुआ था कि “गोल्डी बराड़ आपके बॉस (सलमान खान) से बात करना चाहता है। उसने (बिश्नोई का) इंटरव्यू देखा होगा और नहीं देखा है तो उसे दिखाओ। अगर वह चाहते हैं कि मामला बंद हो जाए तो उन्हें (गोल्डी बराड़ से) बोलने दीजिए। अगर वह आमने-सामने बात करना चाहते हैं तो हमें बताएं। इस बार हमने आपको समय पर सूचित किया था, अगली बार आप केवल चौंकेंगे। सलमान खान को धमकी के बाद, बांद्रा पुलिस ने अगले दिन भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34के तहत मामला दर्ज किया।
वहीं हाल ही में एक्टर की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कुछ झलक देखने को मिली है।इसके साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं। फिल्म में सलमान खान के प्रोडक्शन के सभी हॉलमार्क हैं: एक्शन, फैमिली ड्रामा और रोमांस। इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का जी स्टूडियोज में 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर ग्लोबल प्रीमियर होने वाला है।
Leave a comment