
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार भाईजान सलमान खान के फैंस काफी लंबे से 'टाइगर 3' का इंजतार कर रहे हैं. बॉलीवुड गलियारों से आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की अनाउंसमेंट 27 सितंबर को यश चोपड़ा के 88वें जन्मदिन पर की जाएगी. मेगा एक्शन एंटरटेनर में दर्शकों की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. मेकर्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, और जल्द ही इसकी शूटिंग की तारीख को भी लॉक करने की तैयारी कर रहे हैं.
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य चोपड़ा अपने पिता के 88वें जन्मदिन पर यशराज फिल्म्स की पूरी फिल्म स्लेट की बड़े पैमाने पर अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. आदित्य इस दिन यशराज फिल्म्स प्रोजेक्ट 50 समारोह की शुरुआत करेंगे और इस दिन 'टाइगर 3' की घोषणा निश्चित रूप से होगी. आपको बता दें की ‘टाइगर 3’को बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा. इस फिल्म को ओवरसीज में अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा.
खबरे तो ये भी हैं की इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ 'टाइगर 3' का पहला लुक जारी किया जा सकता है. यशराज फिल्म्स ने इस सेलिब्रेशन की तैयारी बड़े जोरों शोरों से कर रहा है. सभी फैंस को इस समय 27 सितंबर का इंतजार है. बात करें भाईजान सलमान खान की तो इन दिनों वह अपने आने वाले शो बिग बॉस 2020 को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. और साथ ही वह अपनी आने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की शुटिंग भी जल्द से जल्द कम्पलीट करेंगे इस फिल्म में सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा सलमान खान के पास 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' जैसी फिल्में भी हैं.
Leave a comment