'गैलेक्सी' पर पुलिस की चाक-चौबंद...गलियों में जवानों का डेरा... एक बार फिर भाईजान को मिली जान से मारने की धमकी

'गैलेक्सी' पर पुलिस की चाक-चौबंद...गलियों में जवानों का डेरा... एक बार फिर भाईजान को मिली जान से मारने की धमकी

 Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को 18 मार्च को ईमेल के जरिए एक बार फिर धमकी भरा लेटर मिला था। इसमें लिखा गया था कि गैंगस्टर गोल्डी बरार को सलमान खान से बात करनी है। इसके बाद सलमान खान के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा धमकी भरे ईमेल के बाद से सलमान खान के घर के बाहर और ज्यादा सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर फैमिली परेशान

बता दें कि पुलिस के एक करीबी सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है कि सलमान खान के घर और फैमिली के आसपास का माहौल काफी सीरियस है। इसके अलावा सूत्र के द्वारा ये भी बताया गया है कि सलमान खान के परिवार और उनकी टीम में हर कोई उनकी सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर और बहुत चिंतित है। इन नई धमकियों ने चीजों को हिलाकर रख दिया है, लेकिन वे यह भी जानते है कि पुलिस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और पुलिस ये सुनिश्चित कर रही है कि सिक्योरिटी अरेंजमेंट चाक-चौबंद हो।

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को दी थी मारने की धमकी

वहीं इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, “वह चाहता है कि सलमान खान उनके देवता जंबेश्वरजी मंदिर जाएं और काले हिरण की हत्या के मामले में माफी मांगें। अभी मैं गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान की हत्या कर गुंडा बन जाऊंगा। मेरी लाइफ का एक ही मकसद है सलमान खान को मारना। सुरक्षा हटते ही सलमान खान का मर्डर करूंगा।”  लॉरेंस ने ये भी कहा कि कि उसके मन में बचपन से ही सलमान खान के खिलाफ गुस्सा भरा है।

Leave a comment