
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कोरोना वायरस के कारण ईद 2020 पर अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए. भाईजान सलमान खान ने ईद 2020 के लिए 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग जोरो शोरों से कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी और अभी तक यह फिल्म पूरी नहीं हो पायी है, इस समय पूरा देश इस वायरस से परेशान है, और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े निर्माता लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर विचार कर रहे हैं और नई प्लानिंग बना रहे हैं.
आपको बता दें की भाईजान सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्मों को रीडिजाइन करने में लगे हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने अपने फ्रेंड और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बैनर की 'कभी ईद कभी दीवाली' को होल्ड पर डाल दिया है, इसकी जगह वह जैकलिन फर्नांडीस के साथवो 'किक 2' शुरू करेंगे.
'कभी ईद कभी दीवाली' को होल्ड पर डालने की एक बड़ी वजह यशराज बैनर की 'टाइगर 3' भी है, जिसे भाईजान सलमान खान 'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई' खत्म करते ही शुरू कर देंगे. आपको बता दें की सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक होने वाली है, जिसको यशराज बैनर बहुत बड़े स्तर पर शूट करने की प्लानिंग कर रहा है. बता दें की सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली'ईद 2021 पर रिलीज होने वाली थी, अब देखना होगा 'टाइगर 3'और 'किक 2'के बाद यह फिल्म कब तक रिलीज हो पाती है.
Leave a comment