
नई दिल्ली : बॉलीवुड के नवाब यानि की सैफ अली खान ऑटोबायोग्राफी लिख रहे हैं. उनकी ये ऑटोबायोग्राफी अगले साल रिलीज हो जाएगी. साथ ही बताया जा रहा है कि, इस किताब में सैफ अपनी फैमिली, घर, सफलता, नाकामी, प्रेरणा और बॉलीवुड सफर के बारे में लिखेंगे.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड केमशहूर एक्टर सैफ अली खान ऑटोबायोग्राफी लिख रहे हैं. ये ऑटोबायोग्राफी उनके अब तक के सफर के बारे में होगी. लेकिन जैसे ही ये खबर बाहर आईकि, सैफ ऑटोबायोग्राफी लिख रहे हैं बस तभी से ही सैफ सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल होने लग गए. सैफ पर बने मीम्स ट्विटर पर काफी वायरल हो रहे है.
वहीं इस बारे में सैफ ने बात करते हुए कहा कि, कई चीजें ऐसी हैं जो बदल चुकी हैं और अगर उन्हें संभाला नहीं गया या रिकॉर्ड नहीं किया गया तो वह समय के साथ गुम हो जाएंगी. एक बार पीछे मुड़कर देखना अच्छा होगा और उसे इकट्ठा करना भी. यह चीजें चलती रहती हैं और कहना गलत नहीं होगा कि यह एक तरह का स्वार्थी प्रयास है. मुझे उम्मीद है कि. लोग निश्चित रूप से किताब का आनंद लेंगे. बता दें कि, बतौर अभिनेता सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री से लगभग तीन दशकों से जुड़े रहे हैं.
सैफ ने कई शानदार फिल्में दी हैं, और आज भी सैफ का अभिनय जारी है. वहीं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सैफ हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन ऑटोबायोग्राफी की खबर पर फैंस ने सैफ को ट्रोल किया. वहीं इस किताब का प्रकाशन Harper Collins India की ओर से किया जाएगा.
Leave a comment