Saif Ali Khan Announced For His Second Baby : जल्द ही सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर आने वाला है एक नन्हा मेहमान

Saif Ali Khan Announced For His Second Baby : जल्द ही सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर आने वाला है एक नन्हा मेहमान

नई दिल्ली :बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान की फैमिली से गुड न्यूज आई है. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के परिवार में जल्द ही एक और नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. ये खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी और अब इस बात पर सैफ अली खान ने खुद आधिकारिक रूप से घोषणा की है.

आपको बता दें कि, सैफ अली खान और करीना कपूर खान के परिवार में जल्द ही एक और नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. सैफ अली खानने खुद आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि जल्द ही एक और नन्हा सदस्य उनके परिवार में जुड़ने जा रहा है.

वहीं इससे पहले तैमूर सैफ अली खान के बेटे है. दरअसल, करीना कपूर खान से पहले सैफ अली खान की पत्नी अमृता सिंह थीं. एक्ट्रेस अमृता सिंह सैफ अली खान की पहली पत्नी थी. जिनसे उनके दो बच्चे भी है उनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. वहीं अब सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान है जिनसे उनका एक बेटा तैमूर है.

साथ ही करीना और सैफ ने बताया है- हम खुशी के साथ इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि हमारे घर में बहुत जल्द एक सदस्य जुड़ने वाला है. प्यार और समर्थन के लिए हमारे सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद. कपल की तरफ से जारी इस बयान से साफ है कि जल्द बॉलीवुड के यह चर्चित कपल दूसरे बच्चे को वेलकम करने के लिए तैयार हैं.

Leave a comment