
OMG 2 Controversy: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 रिलीज से पहले से ही सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म पर हिंदू भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है। वही आए दिन फिल्म पर कोई न कोई केस कर रहा है। हाल ही में महाकाल मंदिर ने फिल्म के रिलीज रोकने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी इसी बीच अब फिल्म को लेकर सद्गुरु ने का रिएक्शन सामने आया है।
सद्गुरु ने किया ट्वीट
सद्गुरु ने एक ट्वीट किया जिसमें वे A सर्टिफिकेट के बारे में बात करते दिखे। सद्गुरु ने अपने ट्वीट में लिखा- 'ए' सर्टिफिकेट में टीनएजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए। ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना ये अच्छा है। ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा।'
किया OMG 2 फिल्म की तारीफ
हाल ही में अक्षय कुमार सद्गुरु के ईशा योग केंद्र उनसे मिलने पहुंचे थे। ऐसे में उन्होंने सद्गुरु को अपनी अपकमिंग फिल्म भी दिखाई थी। ओएमजी 2की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सद्गुरु अक्षय कुमार की खूब तारीफें करते दिखे थे। सद्गुरु ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- नमस्कार अक्षय कुमार ईशा योग केंद्र में आपका आना और आपकी फिल्म ओह माय गॉड 2 के बारे में सीखना अपने आप में काफी बढ़िया एक्सपीरियंस रहा। ये फिल्म यंग लोगों को कुछ अच्छी सीख देती है. फिल्म बताती है कि अपने आप को खुद हैंडल करना चाहिए। ये शिक्षा देती है कि सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर ही नहीं बल्कि शरीर, दिमाग और भावना पर अपना खुद का नियंत्रण होना चाहिए।बताते चलें, फिल्म ओएमजी 2 आने वाले इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। वहीं अभी हाल ही में खबर आई थी कि यूएई ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।
Leave a comment