सचिन तेंदुलकर ने बनाई आईपीएल की बेस्ट टीम, जानें किस-किस खिलाड़ी को मिली जगह

सचिन तेंदुलकर ने बनाई आईपीएल की बेस्ट टीम, जानें किस-किस खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो गया है। इस सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हरा कर गुजरात टाइटन्स ने खिताब पर कब्जा कर लिया है। सीजन के खत्म होने के बाद क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है।

इस सीजन सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई दिया। अब सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी बेस्ट अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है। अपने प्लेइंग-11में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया है। इसके साथ ही कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में दे दी है।सचिन तेंदुलकर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईपीएल 2022 की प्लेइंग-11 बताई है। सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग जोड़ी के लिए शिखर धवन, जोस बटलर को चुना है। जिसमें बटलर की शानदार फॉर्म और शिखर के एक्सपीरियंस को उन्होंने मौका दिया है।

आईपीएल के इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है। रोहित शर्मा एक अर्धशतक नहीं लगा पाए है। साथ ही विराट कोहली तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए

सचिन तेंदुलकर की प्लेइंग-11

शिखर धवन, जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

Leave a comment