Russia-Ukraine War: रूस के शक्तिशाली विमानों पर युक्रेन का ड्रोन हमला, दो अहम एयरबेस ध्वस्त

Russia-Ukraine War: रूस के शक्तिशाली विमानों पर युक्रेन का ड्रोन हमला, दो अहम एयरबेस ध्वस्त

Russia Vs Ukraine: वक्त बीत रहा है, पर रूस-यूक्रेन के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में यूक्रेन ने रूस के दो अहम एयरबेस, ओलेन्या और बेलाया पर हमला किया है। यूक्रेनी सेना ने इस हमले के लिए ड्रोन की सहायता ली है। जानकारी के अनुसार जिन एयरबेस को निशाना बनाया गया है, वे रूस-यूक्रेन सीमा से काफी अंदर हैं। यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, यह हमला यूक्रेन की सेना का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक था। सेना ने खासतौर से उस बेस को निशाना बनाया है, जिसका इस्तेमाल रूस यूक्रेन पर बम बरसाने के लिए कर रहा था। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

40से ज्यादा रूसी बॉम्बर्स ध्वस्त

यूक्रेन के मुताबिक, उसने रूस के अंदर मौजूद कई एयरबेस पर ड्रोन से हमला किया है, जिसमें 40से ज्यादा रूसी बॉम्बर्स नष्ट हो चुके हैं। सूचना के अनुसार इसका इस्तेमाल रूस यूक्रेन पर बम बरसाने के लिए करता था। यूक्रेन का कहना है कि ये वही विमान हैं जो अक्सर यूक्रेन के ऊपर उड़ान भरते हैं और बम गिराते हैं। घटना के बाद यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उनके ड्रोन रूसी इलाके में गहराई तक जाकर बड़े बॉम्बर्स विमानों जैसे Tu-95, Tu-22और महंगे और दुर्लभ A-50जासूसी विमान को नुकसान पहुंचाने में सफल रहे हैं।

रूस के लिए क्यों अहम हैं Tu-95, Tu-22, A-50और Tu-160?

रूस के लिए अहम Tu-95, Tu-22, A-50 और Tu-160 विमान युक्रेन के खिलाफ हमलों में इस्तेमाल होते हैं। Tu-95, 1950 के दशक का पुराना प्रोपेलर विमान, लंबी दूरी तक क्रूज मिसाइल ले जा सकता है। Tu-22 हाई-स्पीड बॉम्बर है, जो शक्तिशाली मिसाइल दाग सकता है, जिसे रोकने के लिए युक्रेन को अमेरिकी या यूरोपीय सुरक्षा सिस्टम चाहिए। A-50 एक रेर जासूसी प्लेन है, जिसकी कीमत करीब 350 मिलियन डॉलर है और रूस के पास इनके सिर्फ 10 हैं। Tu-160, दुनिया का सबसे बड़ा बॉम्बर,1980 के दौर में बना, लेकिन आज भी रूस की वायुसेना का सबसे खतरनाक हथियार है, जो कई मिसाइल ले जा सकता है। युक्रेन का कहना है कि ये विमान हर रात उनके शहरों पर बमबारी करते हैं, इसलिए उन्होंने ड्रोन हमले किए ताकि रूस की बमबारी कम हो। इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह सच है, तो यह युक्रेन का रूस की वायु शक्ति पर सबसे बड़ा हमला होगा, और युक्रेन का कहना है कि उनके ड्रोन हमले जारी रहेंगे।

Leave a comment