Russia Vs Ukraine: रूस का यूक्रेन पर कहर, 18 इमारतें जमींदोज; 3 लोगों की मौत

Russia Vs Ukraine: रूस का यूक्रेन पर कहर, 18 इमारतें जमींदोज; 3 लोगों की मौत

Russia-Ukraine War:  रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष में एक और खतरनाक अध्याय जुड़ गया है, दरअसल,यूक्रेन के भयानक ड्रोन हमले के बाद अब रूस बदला लेने के लिए आतूर हैं । जिसके बाद से वो यूक्रेन के खिलाफ लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा हैं। हाल ही में शनिवार को रसिया ने यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव पर एक भीषण ड्रोन और मिसाइल हमला किया। यह हमला यूक्रेन पर हो रहे लगातार और भीषण हमलों की कड़ी में एक और डरावना कदम है। हमले में कम से कम 3लोगों की मौत हो गई और 21लोग घायल हो गए।

खारकीव के मेयर का हमले को लेकर बयान

खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि इस हमले ने शहर को दहला दिया, जिसमें 18बहुमंजिला इमारतें और 13निजी मकान तबाह हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रूस ने इस हमले को अंजाम देने के लिए 48 'शहीद ड्रोन', दो मिसाइलें और चार एरियल ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया, जिसने शहर में भय और विनाश का मंजर पैदा कर दिया।

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस में भारी तबाही

बिते दिनों यूक्रेन ने रूस के भीतर लक्षित ड्रोन हमले किए, जिससे भारी नुकसान हुआ। रूस के भीतर लक्षित ड्रोन हमले किए, जिससे भारी नुकसान हुआ। हमले के तुरंत बाद ली गई सैटेलाइट फोटोज से पता चलता है कि रूसी वायुसेना के अड्डे पर कई बॉम्बर विमान पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि कुछ को बुरी तरह नुकसान पहुंचा। इस हमले ने रूस के सैन्य ठिकानों पर गहरा प्रभाव डाला है।

यूक्रेन ने 117ड्रोन से रूस पर किया था अटैक

यूक्रेन ने रूस के चार एयर बेस पर ड्रोन हमले किए, जिसमें कंटेनरों से लॉन्च किए गए 117 ड्रोन का इस्तेमाल हुआ। रॉयटर्स द्वारा सत्यापित ड्रोन फुटेज से पता चलता है कि दो स्थानों पर कई रूसी विमानों को निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।

 

Leave a comment