ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले भड़के जेलेंस्की, यूक्रेनी क्षेत्र देने से किया इनकार

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले भड़के जेलेंस्की,  यूक्रेनी क्षेत्र देने से किया इनकार

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अगले हफ्ते अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात होने वाली है। इससे पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क उठे। जेलेंस्की ने स्पष्ट तौर पर किसी भी समझौते के तहत रूस द्वारा कब्जा किए गए यूक्रेन के क्षेत्रों को छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। जेलेंस्की ने यूक्रेन का क्षेत्र औपचारिक रूप से छोड़ने से इनकार करने के साथ-साथ ये भी कहा कि युद्ध समाप्त करने पर केंद्रित किसी भी वार्ता का यूक्रेन को हिस्सा बनाया जाना चाहिए। वहीं ट्रंप ने दावा किया है कि 15 अगस्त को वह अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति की पहल की ये कोशिश एक उम्मीद है।

जेलेंस्की ने दी चेतावनी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित बैठक की कोई भी शर्त मानने से खारिज कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस शांति वार्ता में कीव को शामिल नहीं किया गया, तो ऐसे किसी भी समझौते के परिणाम केवल मृत समाधान होंगे।

कोई इनाम नहीं देना चाहते जेलेंस्की

अपने बयान में जेलेंस्की ने कहा कि देश के संविधान में निहित यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि स्थायी शांति तभी संभव है जब वार्ता की मेज पर यूक्रेन की भी आवाज हो। जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेन रूस को उसके किए के लिए इनाम नहीं देगा और यूक्रेनी अपनी जमीन पर कब्जा करने वालों को कुछ भी नहीं देना चाहते हैं। 

Leave a comment