प्रिगोझिन की मौत पर रूस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज, कहा-'आरोप पूरी तरह से झूठ'

प्रिगोझिन की मौत पर रूस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया खारिज, कहा-'आरोप पूरी तरह से झूठ'

Yevgeny Prigozhin Death: 23 अगस्त को वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म था कि इसके पीछे रूस की सरकार का हाथ है। क्योंकि बीते महीनों में प्रिगोझिन ने रूसी सरकार से बगावत कर ली थी। वहीं अब इस पूरे मामले पर रूस का बयान आया है जिसमें इन आरोपों को खारिज किया गया है।

आरोपों को बताया गलत

दरअसल, बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव की तरफ से बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ये आरोप पूरी तरह झूठ हैं कि रूस ने येवगेनी प्रिगोझिन को मारने का आदेश दिया था। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर दुख जताया था। उन्होंने 24 अगस्त को कहा था कि मैं सबसे पहले सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति सच्ची संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन प्रतिभाशाली था, जिसने गंभीर गलतियां की थी और उसके परिणाम उसे मिले।

हो गया था प्लेन क्रैश

बताते चलें, येवगेनी प्रिगोझिन जिस प्लेन पर मौजूद थे, उनके साथ 9 और लोग भी यात्रा कर रहे थे। प्लेन हादसा रूस के बोलोगोव्स्की डिस्ट्रिक्ट में हुआ, जब प्लेन मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भर रहा था। हादसे की जगह पर रूसी जांच अधिकारियों को कुल 10 डेड बॉडी बरामद हुई थीं। रूसी एविएशन एजेंसी के मुताबिक जिस वक्त प्लेन हादसा हुआ, उस वक्त प्लेन पर वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के अलावा वैगनर के को-फाउंडर दिमित्री उत्किन भी शामिल थे।

 जून में की थी बगावत

दरअसल, वैगनर चीफ ने जून के महीने में रूसी सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी। वैगनर चीफ ने मॉस्को पर कूच करने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद रूस ने सतर्कता बरतते हुए मास्को की सड़को पर टैंक उतार दिए थे। लेकिन एक दिन के बाद ही मामले को संभालते हुए वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का बेलारूस भेज दिया गया था।

Leave a comment