Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया। रूसी हमलों में एक पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाया गया है। उत्तरी क्षेत्र सुमी गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने बताया कि रूसी हमले में रेलवे स्टेशन और कीव जा रही ट्रेन को टारगेट किया गया। इस हमले के कारण ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर ओलेह ने कहा कि इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ह्रिहोरोव ने एक जलती हुई ट्रेन के डिब्बे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
इन क्षेत्रों में हुए थे हमले
ये हमला रूस की उस एयर स्ट्राइक मुहिम का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें बीते 2 महीनों से यूक्रेन के रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। रूस लगभग हर दिन यूक्रेनी परिवहन नेटवर्क पर हमले कर रहा है। एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन की राज्य गैस और तेल कंपनी नाफ्टोगैज के ठिकानों पर 35 मिसाइलें और 60 ड्रोन दागे थे। ये हमले खारकीव और पोल्टावा क्षेत्रों में हुए थे।
लंबे ब्लैकआउट की समस्या
रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि उसकी सेनाओं ने यूक्रेन के गैस और ऊर्जा ढांचे पर बड़े पैमाने पर रातभर हमले किए। रूस ने दावा किया कि उसने सैन्य-औद्योगिक स्थलों को भी निशाना बनाया। सर्दियों के करीब आते ही रूस ने यूक्रेन के एनर्जी स्ट्रक्चर पर हमले तेज कर दिए हैं, जिसके कारण कई क्षेत्रों में लंबे ब्लैकआउट हो रहे हैं।
यूक्रेन ने किया पलटवार
यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई तेज की है। हाल के महीनों में कीव की सेना ने रूस के भीतर स्थित तेल रिफाइनरियों पर हमले बढ़ा दिए हैं। इससे रूस के कई इलाकों में ईंधन की कमी हो गई है। सितंबर में ही यूक्रेन ने रूस और उसके कब्जे वाले इलाकों में 19 तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले किए।
Leave a comment