
America Attack On Iran: रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद तनाव में बढ़त होते दिख रहा है। भारतीय समयनुसार, सोमवार देर रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में रूस और चीन ने ईरान पर की गई अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की। साथ ही रूस, चीन सहित 15 सदस्यीय परिषद ने UNSCमें एक मसौदा पेश किया, जिसके तहत पश्चिम एशिया में तुरंत और बिना शर्त युद्धविराम करने की मांग की गई है। हालांकि, इस मसौदे पर अभी वोटिंग नहीं हुई है। इस मसौदे को पास होने के लिए कम से कम नौ वोट होने चाहिए। इसके साथ ही अमेरिका, फ्रांस, रूस, चीन और ब्रिटेन में से किसी का भी वीटो नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इसे खुला और अवैध कार्रवाई बताया था।
रूस-चीन और अमेरिका में भारी बहस
ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद UNSCकी आपात बैठक में रूस और चीन ने अमेरिका के खिलाफ तीखा प्रहार किया। चीन के संयुक्त राष्ट्र राजदूत फु कोंग ने कहा, "पश्चिम एशिया में शांति बल के इस्तेमाल से नहीं लाई जा सकती। वर्तमान में संवाद और बातचीत ही समाधान का सही रास्ता है।ईरानी परमाणु मुद्दे पर कूटनीतिक विकल्प अभी समाप्त नहीं हुए हैं और शांति का रास्ता अब भी खुला है।"
इसके साथ ही रूस के यूएन दूत वासिली नेबेंजिया ने अमेरिकी हमले की तुलना 2003 इराक युद्ध से की। उन्होंने कहा, "एक बार फिर हमें अमेरिका की काल्पनिक कहानियों पर विश्वास करने के लिए कहा जा रहा है,जिससे पश्चिम एशिया में लाखों लोगों को पीड़ा झेलनी पड़ेगी। इससे साबित होता है कि इतिहास से अमेरिका ने कुछ नहीं सीखा।"
अमेरिका ने किया अपना बचाव
वहीं, अमेरिका ने अपने कार्रवाई का बचाव करते हुए कार्यवाहक यूएन राजदूत डोरोथी शिया ने इसे निर्णायक कार्रवाई बताया। साथ ही उन्होंने UNSCसे अपील की कि ईरान से कहा जाए कि वह इजरायल को मिटाने की अपनी कोशिशों को समाप्त करे और परमाणु हथियारों की अपनी कोशिशों को रोके। "ईरान लंबे समय से अपने परमाणु कार्यक्रम को छिपाता रहा है और हालिया बातचीत में हमारी सद्भावनापूर्ण कोशिशों को टालता रहा है।"
ईरान-इजरायल युद्ध का आज 11वां दिन
गौरतलब है कि ईरान और इजरायल के बीच लगातार 11 दिनों से युद्ध चल रहा है। ईरान की ओर से हर रोज इजरायली क्षेत्र में मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं। जिसके बाद हाईफा और तेल अवीव जैसे शहरों में तबाही का मंजर भी देखने को मिल रहा है। इस हमले में अबतक 25 से अधिक इजरायलियों की जान भी जा चुकी है। वहीं, ईरान पर इजरायली वायु सेना के द्वारा लगातार भीषण हमला किया जा रहा है। इजरायल ने ईरानी मिलिट्री और परमाणु ठिकानों को धवस्त करने में लगा है। इजरायली हमलों में अबतक ईरान के 900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसमें ईरान सेना के तमाम टॉप कमांडर भी शामिल हैं।
Leave a comment