वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में छिड़ा संग्राम! सदन की बेल तक पहुंचे NC विधायक

वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में छिड़ा संग्राम! सदन की बेल तक पहुंचे NC विधायक

Jammu Kashmir Assembly: वक्फ कानून पर देशभर में सियासी संग्राम छिड़ा है। इस बीच जम्मू कश्मीर में भी अब वक्फ कानून को लेकर विरोध तेज हो गया है। सोमवार, सात अप्रैल को जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर दी। जब स्पीकर ने अनुमति नहीं दी तो सत्ता पक्ष के विधायक सदन की बेल तक जा पहुंचे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक स्पीकर के आदेश का स्वागत करते दिखे। विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ कानून नामंजूर के भी नारे लगाए।
 
दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की और उसके बाद ही ये हंगामा शुरू हो गया। जब स्पीकर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों की मांग को अस्वीकार कर दिया तो सत्ता पक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। वहीं बीजेपी नेता मेज थपथपाकर स्पीकर के आदेश का स्वागत किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक वक्फ बिल पर अपने प्रस्ताव को सदन में लाने की मांग कर रहे थे कि इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी अपनी सीटों पर खड़े हो गए और शोर मचाने लगे। बीजेपी विधायकों ने इस दौरान हाथों में कागज और पुस्तकें भी लहराईं। हंगामे के लगातार बढ़ने के बाद स्पीकर स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। 
 
देशभर में कई जगहों पर वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां केंद्र सरकार लगातार कह रही है कि वक्फ कानून से किसी भी समुदाय विशेष को निशाना नहीं बनाया जाएगा तो वहीं विपक्षी राजनीतिक दल लगातार केंद्र से कृषि कानूनों की तरह ही इस कानून को वापस लेने की मांग कर रही है। 
 

Leave a comment