Rewari Encounter News: रेवाड़ी में बीते चार दिनों में दूसरा एनकाउंटर, 20 हजार का इनामी बदमाश हुआ ढेर

Rewari Encounter News: रेवाड़ी में बीते चार दिनों में दूसरा एनकाउंटर, 20 हजार का इनामी बदमाश हुआ ढेर

Rewari Encounter News: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस का अपराधियों के बीच चार दिन में दूसरी बार मुठेभड़ हुई है। एक बार फिर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधी के दोनों पैरों में मारी गोली मार दी। रेवाड़ी सीआईए और गुरुग्राम STF की बड़ी कार्रवाई में हत्या के इनामी बदमाश शूटर जय भगवान उर्फ सोनू के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल बदमाश जय भगवान उर्फ सोनू को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया।

गुरुग्राम STF को मिली थी सूचना हत्या का इनामी बदमाश गांव खरखड़ा से भटसाना जाएगा। गुरुग्राम STF ने की रेवाड़ी सीआईए से जानकारी साझा की। गुरुग्राम STF और सीआई रेवाड़ी ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर की नाकेबंदी कर दी गई। जिसके बाद इनामी बदमाश जय भगवान उर्फ सोनू ने पुलिस पर जमकर फायरिंग की। हत्या के आरोपी ने पुलिस पर 5 फायर किए, जिसमेंSTF सब इंस्पेक्टर और सीआईए इंचार्ज को गोली लगी, बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से दोनों पुलिसकर्मी की जान बच गई।  

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुएबदमाशों के उपर फायरिंग की। जिसमें इनामी बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी। इनामी बदमाश ने 23 दिसंबर को कोसली के बहाला गांव में खाद बीज व्यापारी मोहन की दुकान में घुसकर हत्या की थी। इससे पहले रेवाड़ी पुलिस ने गत शनिवार रात को भी 2 बदमाशों के पैर में गोली मारी थी।

Leave a comment