कार्यक्रम के दौरान जूनियर NTR को फैन ने लगाया गले, फिर एक्टर ने किया ये काम

कार्यक्रम के दौरान जूनियर NTR को  फैन ने लगाया गले, फिर एक्टर ने किया ये काम

Junior NTR Video: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार जूनियर एनटीआर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। चाय एक तरह जूनियर एनटीआर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इन दोनों उनका एक वीडियो को वायरल हो रहा है।

जूनियर एनटीआर का ये वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आर आर आर जूनियर एनटीआर एक कार्यक्रम के लिए स्टेज पर पहुंचे हैं।इसी बीच भारी भीड़ में जूनियर एनटीआर का एक साथ उनकी सिक्योरिटी को पीछे छोड़ते हुए उन्हें गले लगा लेता है। इसके बाद एक्टर के सिक्योरिटी गार्ड उस फैन को खींचकर अलग करने की कोशिश करते हैं लेकिन एनटीआर अपने सिक्योरिटी गार्ड्स ऐसा करने के लिए मना कर देते हैं और उस फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर का यह रियाक्षण काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा लोग इस वीडियो पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं।

वहीं जूनियर एनटीआर ने फिल्म आर आर आर में कोमाराम भीम की भूमिका अदा कर हर किसी के दिल को जीत लिया। ऐसे में आर आर आर के बाद अब फैंस जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर आने वाले समय में फिल्म ntr30 में नजर आएंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार जानवी कपूर भी लीड रोल में दिखाई देने वाली है।

Leave a comment