वक्फ बिल पर देशभर में सड़कों पर उतरे लोग, जानें कहां-कहां हुआ जमकर प्रदर्शन

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम मचा है। जहां विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता इस बिल के विरोध में लगातार केंद्र सरकार और उसके सहयोगियों को घेर रहे हैं तो वहीं कई नेता लगातार इस्तीफा भी दे रहे हैं। शुक्रवार, चार अप्रैल को देश के कई कोनों से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आईं जहां लोग सड़कों पर उतरकर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते दिखे. इस दौरान लोगों को नारेबाजी करते हुए भी देखा गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस बिल को वापस लेना चाहिए और जबतक ऐसा नहीं होता, वो अपने विरोध प्रदर्शन को खत्म नहीं करेंगे। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव की भी खबरें सामने आई हैं। कई प्रदर्शनकारी इस दौरान हाथों में काली पट्टियां बांधकर भी अपना विरोध जताते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं जिसपर यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
कहां सड़कों पर उतरे लोग?
कोलकाता के पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने सड़कों पर उतरा अल्पसंख्यक समुदाय वक्फ संशोधन विधेयक का सड़कों पर उतरकर खुला विरोध किया। कोलकाता में प्रदर्शनकारी तत्काल इस बिल को वापस लेने की मांग करते हुए नजर आए। पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर हुए इस प्रदर्शन की वजह से क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लगा और आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कर्नाटक, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी प्रदर्शन हुए
कोलकाता के अलावा कर्नाटक, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए। कर्नाटक, अहमदाबाद और हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस बिल को मुसलमान विरोधी बताया. कई लोग इस बिल को अंसवैधानिक भी बताते हुए नजर आए। दिल्ली के जामिया इलाके में स्थिति को सामान्य रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
Leave a comment