वक्फ पर संग्राम! जम्मू कश्मीर विधानसभा में हाथापाई, आखिर क्यों ये नौबत आई?

Jammu Kashmir Assembly Ruckus: वक्फ कानून पर हर गुजरते दिन के साथ जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा तेज होता जा रहा है। बुधवार, नौ अप्रैल को भी जम्मू कश्मीर विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा शुरू हो गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मुबारक गुल ने वक्फ कानून पर स्पीकर से बहस की मांग कर दी तो जवाब में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने कहा कि बहस ही चाहिए तो बेरोजगारी पर की जाए। हंगामा इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमा हो गए और हाथापाई करने लगे जिसके बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा को तीन घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
वेल तक पहुंचे नेता
वक्फ कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के विधायक कागज लेकर वेल तक पहुंचे। बीजेपी के विधायकों ने भी सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर लगातार दोनों दलों के नेताओं से शांति बरतने की अपील करते दिखे और जब मामला कड़ी मशक्कत के बाद भी शांत नहीं हुआ तो सदन की कार्यवाही को एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बीच सदन में नेशनल कांफ्रेंस के विधायक 'वि वांट डिस्कशन आन वक्फ एक्ट' के नारे लगाते रहे।
मौजूद नहीं थे उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए इस प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सदन में मौजूद नहीं थे। दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नारेबाजी कर रहे थे तो उसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे ड्रामेबाजी कहा। बीजेपी विधायकों ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को अब अपनी ड्रामेबाजी को बंद कर देना चाहिए क्योंकि सब उनकी चालों को अच्छी तरह से जानते हैं। बता दें कि वक्फ कानून के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं।
Leave a comment