
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 98.5प्रतिशत अंक लाने वाली भिंड जिले के अंजूल जैसे छोटे से गांव की लड़की रोशनी भदौरिया को महिला बाल विकास विभाग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा. बता दें कि रोशनी भदौरिया हाल ही में घोषित हुए मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के नतीजों के बाद सुर्खियों में आई हैं. और इस बात की जानकारी प्रदेश महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने दी. रोशनी भदौरिया की इसी मेहनत को देखकर यह फैसला लिया गया हैं कि रोशनी भदौरिया को महिला बाल विकास विभाग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा.
बता दें कि रोशनी भदौरिया को ना सिर्फ पढ़ाई ही करनी पड़ी बल्कि रोजाना 12किलोमीटर दूर अपने स्कूल भी जाना और फिर वापस 12किलोमीटर घर वापस आना पड़ता था. इसी तरह रोशनी भदौरिया रोजाना24किलोमीटर साइकिल भी चलाती थी. जिससे की रोशनी भदौरिया अच्छे से हो सके उसकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. रोशनी भदौरिया सिर्फ अपनी अच्छी पढ़ाई को पाने के लिए रोजाना मेहनत करती हैं. और रोशनी भदौरिया की इसी मेहनत देखकर आस-पास के लोग भी हैरान रह जाते हैं. रोशनी के इसी रोशनी के इसी जज्बे को देखते हुए मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने घोषणा की कि रोशनी भदौरिया को विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा.
मंत्री इमरती देवी ने कहा, 'रोशनी ने एक मिसाल पेश की है कि अगर जज्बा बुलंद हो, तो हर मुश्किल से मुश्किल रास्ता भी आसानी से तय किया जा सकता है. अब रोशनी उन सभी लड़कियों के लिए एक आदर्श बनेगी, जो किसी न किसी कारण से अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाती हैं. और बता दें कि रोशनी की कामयाबी इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि भिंड जिला देशभर में लिंगानुपात को लेकर भी बहुत बदनाम रहा है.
Leave a comment