मैदान पर छलका रोनाल्डो का दर्द, कोहली ने की जमकर तारीफ

मैदान पर छलका रोनाल्डो का दर्द, कोहली ने की जमकर तारीफ

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में फुटबॉल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल बाहर हो गई है। मोरक्को की टीम ने पुर्तगाल को 0-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा। साथ ही सेमीफानइल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस हार के बाहर पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डोका विश्व कप जीतने का सपना भी टुट गया।

इस हार के बार रोनाल्डो मैदान पर ही भावुक हो गए है। वह स्टेडियम में ही रोते हुए नजर आए थे। बताया जा रहा है कि क्रिस्टियानो का यह आखिरी विश्व कप था। वह अपनी टीम को विश्व कप का खिताब नहीं दिला सके। और उनका सपना टूट गया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की है। किंग कोहली ने कहा कि रोनाल्डो को कोई भी टाइटल एक्सप्लेन नहीं कर सकता है। वह मेरे लिए सार्वकालिक महान खिलाड़ी हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्वीट कर लिखाकिआपने इस खेल में और दुनियाभर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी दिया है उसे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कम नहीं कर सकता। कोई टाइटल यह एक्सप्लेन नहीं कर सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है? जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनियाभर के लोग क्या महसूस करते हैं आप भगवान की ओर से एक उपहार हैं।

Leave a comment