
नई दिल्ली: भारतीय टीम को t20सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।जहां एक तरफ से लंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसी सीरीज से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू करेगी। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों को अब लग रहा है कि रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।
बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके लिए रोहित शर्मा ने एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है और वह जमकर ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में उनकी फिटनेस को देखा जा सकता हैं। इसके अलावा उनके खेल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछले वनडे मैच में 40पारियों में 995रन बनाए थे, यह रन 27.63के औसत से आए। इसके साथ ही टीम इंडिया एशिया कप के सुपर चार चरण में बाहर हो गए थे। अब पूरे भारत को उनके वापस मैदान में लौटने का इंतजार है। और देखने वाली बात यह होगी कि आप उनका प्रदर्शन कैसा होने वाला है।
वही रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ 91 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह टीम इंडिया को जिताने में असफल रहे।इसके साथ ही रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है।उन्होंने भारत के लिए चार पांच टेस्ट मैचों में 3137 रन, 235 वनडे मैचों में 9454 रन बनाए हैं।
Leave a comment