
नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास टी 20 क्रिकेट में इतिहास रचने का यह शानदार मौका है। वहीं अगर वो आज के इस मैच में 12 रन बनाते है तो वह एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। पुरूषों की लिस्ट में रोहित शर्मा 3520 रनों के साथ टॉप पर है, लेकिन महिला क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स ने बनाए है। इस के साथ रोहित शर्मा अगर आज ज्यादा रन बना लेते है तो वो बेट्स को पछाड़ टी 20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
बता दें कि, रोहित शर्मा के टी 20 आई करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 134 मुकाबलें में 27 अर्धशतक और 4 शतक के साथ 3520 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 32 का और स्ट्राइकरेट 139.84 का रहा है। रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लाने के मामले में 165 छक्कों के साथ भी दूसरे पायदान पर हैं। उनके आगे न्यूजीलैंड के ही सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 171 छक्कों के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा रोहित अब तक के एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे है जिन्होंने 4 शतक जड़े थे। वह T20I क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक पचास से अधिक (31) स्कोर के मामले में विराट कोहली के साथ पहले पायदान पर हैं।
एशिया कप 2022 में रोहित अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली, वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 13 बॉल पर 21 रन बनाए। आज पाकिस्तान के खिलाफ रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
Leave a comment