
नई दिल्ली: बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया घर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी।इस सीरीज के साथ टीम ने इंडिया वनडे विश्वकप की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं साल 2022में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।टीम इंडिया को t20विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब इससे पहले ही टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।ऐसा बताया जा रहा है कि टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है जो श्रीलंका पर भारी पड़ सकते हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा बंगाल के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए और उनके श्रीलंका के खिलाफ खेलने की उम्मीद भी कम ही नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टीम टी-20और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा दोनों ही एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते है
वहीं साल 2023 का वनडे विश्व कप भारत में ही होने जा रहा है। भारत ने दो बार वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में यह खिताब हासिल किया था तो वहीं दूसरी तरफ साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब हासिल किया गया था।अब इस वनडे सीरीज के लिए भारत के शेर पूरी तरह से मैदान में उतरने के लिए तैयार है।
Leave a comment